गुड़गांव: राजेंद्रा पार्क हत्याकांड : पूर्वांचल समाज ने निकाला कैंडल मार्च

राजेंद्रा पार्क हत्याकांड को लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों ने रविवार शाम कैंडल मार्च निकाला। मार्च गुरुद्वारा रोड स्थित कमला नेहरू पार्क से लेकर सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन तक निकाला गया। सभी ने एक सुर में हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही पूरी जांच जल्द पूरी करने की मांग की।

कैंडल मार्च निकालने से पहले समाज के लोग कमला नेहरू पार्क में एकत्रित हुए। सभी ने हत्याकांड पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि एक आदमी पांच लोगों के ऊपर हमला नहीं कर सकता। निश्चित रूप से मामले में कई अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस जल्द से जल्द सभी की पहचान करे। कैंडल मार्च में पूर्वांचल समाज के उपेंद्र राय, सत्येंद्र सिंह, विपिन जायसवाल, रणधीर राय, वीके मिश्रा, राजेश पटेल, बीएन लाल, संत कुमार, देवानंद यादव, दिलीप सिंह, दिलीप कुमार, पीसी गुप्ता, अजय राय, जेपी कुशवाहा, शंभू प्रसाद, एडवोकेट रीना झा, संदीप सिंह, अनुज सिंह, अनुपम झा, अमित शुक्ला, सौरभ तिवारी, संतोष सैनी, अटल बिहारी, सुरेश यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। बता दें कि पिछले महीने 23 अगस्त की रात राजेंद्रा पार्क निवासी राव राय सिंह ने अपनी पुत्रवधू सुनीता यादव के साथ ही किरायेदार कृष्णा तिवारी, उनकी पत्नी अनामिका तिवारी, बेटी सुरभि एवं विधि के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया था। इनमें से विधि को छोड़कर अन्य की मौके पर ही मौत हो गई थी। विधि का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। मामले में राव राय सिंह एवं उसकी पत्नी बिमलेश की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है। इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त राजीव यादव का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच में किसी भी स्तर पर कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जो भी आरोपित होंगे, उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Contacts:
Posted by: clickncr on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *